¡Sorpréndeme!

Aligarh Saas Damad Update: दामाद ने सास से रखी कैसी शर्त, चौंक उठेंगे| Aligarh News | वनइंडिया हिंदी

2025-04-17 1,027 Dailymotion

Aligarh Saas Damad Update: अलगीढ़ (Aligarh Love Story) के कलंकित प्रेम कहानी का अब अंत हो गया है. प्रेमी दामाद और प्रेमिका सास (Saas and Damad Love Stroy) अब पुलिस की गिरफ्त में आ गए हैं. पुलिस ने दोनों को नेपाल बॉर्डर (Nepal Border) से गिरफ्तार किया है. प्रेमी दामाद और प्रेमिका सास की गिरफ्तारी की वजह वही मोबाइल फोन (Mobile Phone) बना. 15 अप्रैल को जैसे ही राहुल (Damad Rahul) ने अपने फोन को ऑन किया. पुलिस ने दोनों की लोकेशन को ट्रेस कर लिया. और दोनों को धावा बोलकर, घेराबंदी कर नेपाल बॉर्डर से दबोच (Damad and Saas Arrested) लिया और अलीगढ़ ले आए हैं. अब प्रेमिका सास ने अपनी बेटी पर ही इस सारे मामले का दोष मढ़ दिया है. चलिए जानते हैं कैसे.

#AligarhSaasDamadUpdate #DamadSaasArresed #AligarhSaasDamadLoveStory #Aligarhlovescandal #Groomranawaywithbridesmother #motherinlawelopeswithsoninlaw #unusualmarriagecaseUP #runawaybridesmother #shockingfamilybetrayal #AapradikPremKahani #UPcrimenews #loveaffairinUPvillage #Aligarhviralnews #UPNews #AligarhNews #Peripharal